बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : अनुमंडल के बेनीपट्टी प्रखंड व बिस्फी के आठ अतिक्रमित स्वास्थ्य केंद्र को अतिक्रमणमुक्त करा लिया गया है।सभी केंद्रो पर पुलिस बल व अधिकारी के मौजूदगी में अतिक्रमणमुक्त कराकर एसडीएम को रिपोर्ट सौंप दी गयी है।वहीं  मधवापुर व हरलाखी अंचलाधिकारी के द्वारा एक भी केंद्र के अतिक्रमण नहीं होने की रिपोर्ट सौंपी गयी है।इससे पूर्व अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम राजेश परिमल के अध्यक्षता में अनुमंडल के सभी एसएचओ व अंचलाधिकारियों के साथ अतिक्रमण के मुद्दे पर बैठक कर एसडीएम ने सभी सीओ को अपने क्षेत्र के केंद्रो का अतिक्रमणमुक्त कराने का सख्त निर्देश दिया।

 

एसडीएम ने अधिकारियों को हर हाल में अतिक्रमणमुक्त कराकर रिपोर्ट सौंपे जाने का निर्देश दिया था।निर्देश मिलते ही एसएचओ, पीएचसी प्रभारी व अंचलाधिकारी के संयुक्त कार्रवाई में सभी अतिक्रमित केंद्रो को मुक्त कराया गया है।प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रो के अतिक्रमण का मामला पटना उच्च न्यायालय में वाद दायर किया गया था।जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी केंद्र को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया है।बैठक में डीसीएलआर विष्णुदेव मंडल,अरेर एसएचओ कुणाल किशोर झा,सीओ ललित कुमार सिंह,पीएचसी प्रभारी डा.आरके सिंह,औंसी ओपीध्यक्ष मो.साजिद आलम,प्रेमलाल पासवान,अशोक कुमार सहित मधवापुर व हरलाखी के पदाधिकारी मौजूद थें।


header pic


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post