बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : ग्रामीण कार्य विभाग के अड़ियल रवैये के कारण लोग परेशान हो रहे है।बिहार के मुख्यमंत्री जहां विकास के लिए सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के दावें करते नजर आते है,वहीं बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय से सीमावर्ती हरलाखी प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य पथ की जर्जरता से आम यात्री के साथ स्थानीय लोग अब परेशान हो चुके है।बावजूद विभाग निर्माण तो दूर मरम्मति कार्य भी नहीं करा पा रही है।रविवार को पथ की जर्जरता व गड्ढो में भर आये पानी से त्रस्त गैवीपुर के सैंकड़ों ग्रामीणों ने मुख्य पथ के निर्माण की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया।सड़क को जाम कर ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी के कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच वर्ष से सड़की की हालत खराब है,सड़क पर चलना मुश्किल बना हुआ है।कई बार आन्दोलन किये जाने के बाद भी विभाग सुनने को तैयार नहीं है।उधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना के एएसआई सुदर्शन राम व रमाशंकर तिवारी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया।ग्रामीणों की मांग थी कि जामस्थल पर वरीय अधिकारी को बुलाया जायें।काफी देर प्रयास के बाद दोनों पुलिस पदाधिकारी वापस थाना लौट कर मामले की जानकारी एसएचओ को दी।उपरांत एसएचओ ने मामले की जानकारी बीडीओ डा.अभय कुमार को देकर जामस्थल पर पहुंच कर उग्र ग्रामीणों को समझा कर करीब आठ घंटो के बाद जाम हटवाया।उधर ग्रामीणों ने बताया कि जल्द ही उक्त जर्जर पथ के गड्ढों में ईंट का टुकड़ा नहीं डाला गया तो फिर विभाग के कार्यालय में तालाबंदी कर अनशन किया जायेगा।