बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : हैदराबाद के पाॅस इलाका बंजारा हिल्स थाने के आसपास लग्जरी कार व अन्य वाहन की चोरी करने के एक अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह का हैदराबाद पुलिस ने बेनीपट्टी पुलिस के सहयोग से उद्भेदन किया है।पुलिस टीम ने बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के समदा गांव के राजन कुमार राउत के घर छापेमारी कर घर से तीन लग्जरी कार सहित एक बाईक की बरामदगी की है।वहीं चोरी की कार को अन्य इलाकों में खपाने वालें वाहन चोर के गिरोह के एक सदस्य राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।उसके निशानदेही पर पुलिस ने सभी वाहनों को बरामद कर लिया है।पुलिस उक्त गिरोह के राजन कुमार के पास से मारुती सुजुकी,मोबिला एवम् एक फाॅरच्र्यूनर कार बरामद की है।हालांकि पुलिस को चोरी की घटना को अंजाम देने वालें मास्टरमाईंड राजेश कुमार को गिरफ्तार नहीं कर पायी है।बुद्धवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बेनीपट्टी पुलिस ने कडी मेहनत कर चोरी की गयी वाहनों को बरामद करने में भारी सफलता हासिल की है।सुश्री कुमारी ने बताया कि हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाने के मनीष कुमार अग्रवाल ने गत मार्च में कार की चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.पुलिस ने मामले की जांच की तो सीसीटीवी फुटेज में उनके घर का नौकर राजेश कुमार व उसका एक साथी राजन कुमार का चेहरा सामने आया.हैदराबाद पुलिस बेनीपट्टी पहुंच कर मामले की जानकारी दी तो बेनीपट्टी एसएचओ मदन प्रसाद को मामले के आरोपी सहित वाहनों की बरामदगी की जिम्मेदारी दी गयी.पुलिस ने संयुक्त रुप से बेनीपट्टी थाना के समदा  के बजरंगी राउत के घर छापेमारी की तो चोरी की बाईक सहित अन्य वाहन बरामद हो गया.पुलिस मौके से ही राजन कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो  अन्य लग्जरी कार भी अन्य जगहों से बरामद हो गयी.एसडीपीओ ने बताया कि ये गिरोह हैदराबाद के इलाकों से वाहन चोरी कर मधुबनी सहित अन्य जगहों पर बेचने का काम करती है।हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाने के अवर निरीक्षक मधुसूदन व अनवेश ने बताया कि वाहन चोरी के मामले में चार अलग-अलग लोगों ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.जिसमें वेंकटेश्वर की फाॅरच्यूनर,र्कीती साई की यामाहा बाईक व आदित्य की मोबीला कार चोरी की घटना को अंजाम देने वालें राजन कुमार के घर से बरामद की गयी है।वहीं एसडीपीओ ने बताया कि समदा के राजेश कुमार बंजारा हिल्स के व्यवसायी मनीष कुमार अग्रवाल के घर नौकरी करता था।मार्च में नौकरी से छुट्टी लेकर गांव आने का बहाना बनाकर घर से कार की चाभी की चोरी कर गांव में रहने वालें राजन कुमार को बुला लिया,फिर राजन कुमार के सहयोग से कार की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।प्रेस वार्ता के मौके पर बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद सहित हैदराबाद से आयी पुलिस टीम मौजूद थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post