बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा :  प्रखंड परिसर में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदो के प्रत्याशियों को मतगणना को लेकर संबोधित किया।एसडीएम ने सभी प्रत्याशियों को मतगणना पूरी निष्पक्षता के साथ होने की जानकारी देते हुए कहा कि आप लोग किसी भी प्रकार के अफवाहों अथवा उकसाने वाली बातों पर ध्यान न दें।प्रशासन पुरी सतर्क है।शांतिपूर्ण व निष्पक्षता के साथ मतगणना कार्य संपन्न होगी।वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना को निष्पक्ष बनाने के लिए पूरे उपकारा भवन में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा।मतगणना की वेब कास्टिंग की जायेगी।जो सीधे मधुबनी के नियंत्रण कक्ष से जुडी होगी।ऐसे में किसी भी प्रकार की गडबडियों को लेकर आशंकित नहीं रहें।उधर एसडीएम ने बताया कि शांतिपूर्ण मतगणना को लेकर बेनीपट्टी में 1 जून से 10 जून तक धारा 144 लागू करायी जायेगी।जिसका उल्लंघन करने पर कडी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।वहीं बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने कहा कि गत मतगणना के रेकार्ड को लेकर प्रशासन चौकस है।किसी भी प्रकार की हंगामा मचाने पर कार्रवाई की जायेगी।जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल उपलब्ध कराया जा रहा है।आप लोग शांतिपूर्ण मतगणना के लिए प्रशासन का सहयोग करें।उधर बीडीओ डा.अभय कुमार ने बताया कि मतगणना को लेकर आयोग मतगणना प्रेक्षक भेजेगी।जो चार पदो के लिए जारी किये प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर करेंगे।ऐसे में मतगणना निष्पक्ष होगी,ये विश्वास रखें।मौके पर अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह,थानाध्यक्ष सह पुनि मदन प्रसाद सहित सभी पदो के प्रत्याशी मौजूद थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post