बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा: बेनीपट्टी अनुमंडल प्रक्षेत्र में शराबबंदी अभियान को धरातल पर उतारने के बाद एसडीपीओ अब  न्यू ब्रांडेड सिगरेट व गुटखा बिक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई में जुट गयी है। एसडीपीओ निर्मला कुमारी बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय के कई चौक -चौराहों पर सिगरेट व गुटखा बिक्रेताओं के दुकानों पर छापेमारी कर हजारों रुपये की सिगरेट व गुटखा को जब्त किया। एसडीपीओ ने कटैया रोड स्थित उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थित पान की दुकान, इंदिरा चौक ,लोहिया चौक  सहित कई चौराहों  पर स्थित पान दुकानों पर अचानक पहुंच कर दुकान की तलाशी लेकर प्रतिबंधित सामानों को जब्त करना प्रारंभ किया।जानकारी के अनुसार एसडीपीओ ने मुख्यालय से करीब 20 हजार से अधिक राशि की सिगरेट व गुटखा जब्त की है। इस दौरान पान दुकानदारों को जहां सिगरेट व गुटखा नहीं बेचने की नसीहत दी,वहीं आम लोगों को सिगरेट पीने अथवा गुटखा खाने से होने वाली नुकसान के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया।सुश्री कुमारी ने बताया कि ध्रुमपान सबसे अधिक जानलेवा है।वहीं गुटखा खाने पर मुंह का कैंसर हो जाता है। उधर अचानक कार्रवाई से पान दुकानों में हडकंप की स्थिति देखी गयी।छापेमारी की सूचना आम होते ही अधिकतर पान दुकान बंद हो गयी। वहीं कई दुकानदारों ने कार्रवाई के संबंध में बताया कि प्रशासन छोटी दुकानदारों पर कार्रवाई कर रही है,लेकिन बडी दुकानदार इस कार्रवाई से बचे हुए है।जिसके कारण छोटे  दुकानदार पूंजी लगाकर माल खरीद पाते है। मौके पर बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा सहित कई सुरक्षा बल मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post