बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: उपचुनाव के लिए निर्धारित एकमात्र हरलाखी की सीट सभी गठबंधन के जोर आजमाईस के कारण हाॅट सीट बन गयी थी।कांग्रेस जहां इस सीट को एनडीए से झटकने के लिए जोर लगा रही थी,वहीं एनडीए बिहार सरकार के खिलाफ हवा बनाने के लिए घटक दल रालोसपा की सीट को प्रतिष्ठा का सीट मान लिया था।उपचुनाव के लिए नामांकन के बाद एनडीए की ओर से जहां केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा लगातार क्षेत्र में कैंप किये रहे,वहीं कांग्रेस कीे ओर से प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ,कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डा.शकील अहमद,भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा लगातार मधुबनी में जमे रहे थें।वहीं जनसंपर्क के दौरान एनडीए की ओर से केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह,रामकृपाल यादव,रामविलास पासवान,सीपी ठाकुर सहित कई प्रदेश के नेताओं ने सभाऐं कर जनता से सहानभूति के तौर पर वोट मांगा।वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो कर लोगों से वोट मांगी  तो वहीं महागठबंधन की ओर से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने साहरघाट में चुनावी सभा कर गत विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए हार का सवब बनने वाले पूर्व विधायक रामाशीष यादव को लालू ने एक मंच पर लाकर कांग्रेस के प्रत्याशी मो.शब्बीर को माला पहनवाकर महागठबंधन परिवार में एकजुटता दिखाने की कोशिश की।वहीं नीतीश सरकार के वित मंत्री अब्दूल बारी सिद्दकी,राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे,विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी ,पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी,बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत,मदन सहनी सहित कांग्रेस व जदयू के अधिकांश विधायक क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क कर नीतीश के सुशासन के साथ विकास पर वोट लेने का प्रयास किया।वहीं वाम मोर्चा के तरफ से अधिकांश सभाओं में अमरजीत कौर को ही देखा गया।तो जनअधिकार पार्टी के अध्यक्ष सांसद पप्पू यादव भी प्रचार के दौरान देखे गये।क्षेत्र के लोगों की माने तो प्रचार के दौरान एनडीए व महागठबंधन के इतने सारे नेताओं ने कैंप कर रखा था कि लोग कुछ भी तय नहीं कर पा रहे थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post