रिपोर्ट। बिकास झा : नालंदा में पुलिस-पब्लिक की झड़प में थाना प्रभारी समेत 8 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। मामला जिले के तेलहाड़ा थाना क्षेत्र से जुड़ा है. साबरमती स्कूल के पास बीती रात ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी, जिसके बाद मृतक का शव करीब 14 घंटे तक लावारिस की तरह पड़ा रहा. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा और शव को उठाने पहुंची पुलिस के ऊपर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया।
पथराव की इस घटना में तेलहाड़ा थाने में पदस्थापित एएसआई पवन सिंह, थानाध्यक्ष अर्जुन राम समेत कुल 8 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, गुस्साए लोगों ने पुलिस के ऊपर कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों की मानें तो घटना के इतने देर हो जाने के बाद भी पुलिस घटना स्थल पर देर से क्यों पहुची, लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस महकमे के वरीय अधिकारी सहित कई थानों के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नही थे जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
Source : News 18


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post