बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:अरेर थाना क्षेत्र के बिजलपुरा गांव में एक नवविवाहिता की मौत संदेहास्पद होने का मामला सामने आया है।इस संबध में विवाहिता के पिता राजनगर थाने के राजनगरगंज के तेजनारायण ठाकुर ने अरेर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सास,ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ आरोप लगाया है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार तेजनारायण ठाकुर ने अपनी बेटी पुनिता देवी की शादी करीब दो वर्ष पूर्व हिंदू रिति-रिवाज के अनुसार किया था।विवाह के उपरांत ही वर पक्ष के लोगांे के द्वारा दहेज में ओर सामान व नकद के लिए दबाव दिया जाता रहा है।जिसके कारण उनकी बेटी अक्सर तनाव में रहती थी।सोमवार को सूचना मिली कि बेटी मर गयी है तो बिजलपुरा आने पर घर में बेटी को मरा हुआ पाया।उधर अरेर एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।सभी नामजद आरोपी घर से फरार है।पुलिस मामले की छानबीन कर जल्द ही सभी नामजद को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।