बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:छात्रवृति व पोशाक राशि वितरण नहीं किये जाने से भडके गंगूली के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के दर्जनों छात्रों ने गुरुवार को बनकट्टा-बलिया पथ को घंटो जाम कर विभाग व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।हंगामा कर रहे छात्र मो.अब्दुल्ला,मो.इस्माईल,मो.कासिद,रवि कुमार झा,मो. अंजर,इरफान,इसराफील सहित कई छात्रों ने बताया कि विद्यालय में सभी मदों में राशि आवंटन हो चुकी है,लेकिन स्कूल प्रभारी मनमानी करते हुए छात्रों को राशि नहीं दे रहे है.वहीं अन्य छात्रों ने बताया कि अभी तक स्कूल में पोशाक व सामान्य व एससी के छात्रांे को छात्रवृति की राशि नहीं दी गयी है.स्कूल प्रबंधन को कहने पर राशि वापस करने की बात करते है.उधर बेनीपट्टी-बिस्फी पथ के जाम होने से सडकों पर वाहनो की कतार लग गयी.जाम की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी एसडीएम गणेश कुमार ने थानाध्यक्ष व बीईओ को जामस्थल पर जाकर जाम हटवाने एवम् छात्रों की समस्या को हल करने का निर्देश दिया.निर्देश मिलते ही अनि सूर्यनाथ तिवारी दल-बल के साथ जामस्थल पर पहुंच कर छात्रों को समझाने का प्रयास किया,परंतु शिक्षा पदाधिकारी को स्थल पर बुलाने की मांग पर छात्र अडे हुए थे.काफी देर बाद बीईओ के पहुंचने व समस्या का निदान का आश्वासन पर जाम हटाया गया.उधर स्कूल प्रभारी भरत ठाकुर ने बताया कि पोशाक मद व छात्रवृति मद में काफी कम राशि आयी है.सामान्य वर्ग के 397 छात्रों में सिर्फ 275 छात्रों का ही राशि आवंटित हुई है वहीं एससी के ढाई सौ बच्चों का भी राशि नहीं मिली  है.छात्रवृति मद में एससी के 100 छात्रों में महज 52 बच्चें का ही राशि प्राप्त हुई है.सामान्य वर्ग मंे 88 छात्राओं के बदले 58 छात्राओं को ही राशि मिली है.राशि आवंटन में गडबडी की गयी है.जिससे छात्र व छात्राओं को अभी तक राशि नहीं मिली है.छात्रों का अन्य शिकायत सही नहीं है.एसडीएम गणेश कुमार ने बताया कि बीईओ से रिपोर्ट मांगी गयी है.रिपोर्ट में राशि कम मिलने की बात होगी तो जिला स्तर से बात कर छात्रों की समस्या को हल किया जायेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post