बीएनएन की रिपोर्ट:बिहार में चुनाव की बिगुल बज गया है।केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है।एलान-ए-चुनाव के साथ ही पूरे बिहार में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है।चुनाव आयोग बिहार में पांच चरणों में चुनाव करायेगी।चुनाव 12 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 5 नवंबर तक होगी।वहीं चुनाव परिणाम की घोषणा 8 नवंबर को की जायेगी।चुनाव की सारी प्रक्रिया 12 नवंबर को खत्म हो जायेगी।बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्र में 38 सीटें अनुसूचित जाति और 2 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गयी है।मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम अहमद जैदी के अनुसार बिहार के इस महापर्व में 6.68 करोड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।वहीं चुनाव आयोग के अनुसार बिहार विधानसभा में पहली बार मतदाताओं में भ्रम की स्थिति न पैदा होने के लिए प्रत्याशियों के निशान के आगे तस्वीर इवीएम में देने जा रही है।मतदान बूथों पर पेयजल एवम् शौचालय की सुविधा देगी।बिहार विधानसभा चुनाव में नक्सली के उपद्रव को रोकने व निष्पक्ष चुनाव के लिए सूबें के चिन्हित 47 विधानसभा क्षेत्र में कडी सुरक्षा-व्यवस्था की जायेगी।इन क्षेत्रों मंे सर्च आॅपरेशन करने का जारी है।सुरक्षा के दृष्टिकोण से चुनाव आयोग की व्यवस्था हर जगह होगी।किसी भी गडबडियों को रोकने के लिए सभी पोलिंग स्टेशनों पर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनाती की जायेगी।वहीं चुनाव के मद्देनजर लगभग ढाई सौ पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जायेगी।चुनाव में अराजक तत्वों की सूची बनाने का निर्देश देते हुए सभी असलाधारकों से चुनाव पूर्व ही असलहों को जमा कराने का निर्देश दिया गया है।