मधुबनी। बिकाश झा : जिले के रहिका में एसबीआई की भारतीय स्टेट बैंक की सौराठ शाखा के प्रबंधक ब्रजभूषण दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद बैंककर्मियों ने मशीन की खराबी और लिंक फेल होने की बात कह कर कामकाज रोक दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड के नाजिरपुर निवासी राजश्री किरण ने लिखित आवेदन देकर। सदर एसडीओ से सौराठ एसबीआइ से फर्जी एलपीसी के आधार पर केसीसी बनाए जाने की शिकायत की थी।
इसी आधार पर रहिका के सीओ श्रीकांत सिंह और थानाध्यक्ष ने 3 अप्रैल को शाखा में जांच की। जिसमें पाया कि मो. जुबैर ने फर्जी एलपीसी के जरिए 50 हजार रुपए की निकासी 3 अप्रैल को की है। वहीं, मुकेश राय मो. एहसान, मो. नुरुल हसन, साजिद रेजा के नाम से जारी भूस्वामित्व एवं अंचल कार्यालय की लगान रसीद फर्जी मिली थी। मामले में सीओ रहिका ने उक्त पांच नामजद अभियुक्तों के खिलाफ चार अप्रैल को रहिका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। आवेदन में सीओ ने फर्जीवाड़ा में बैंक की संलिप्तता की संभावना भी जताई है।
इसी आधार पर रहिका के सीओ श्रीकांत सिंह और थानाध्यक्ष ने 3 अप्रैल को शाखा में जांच की। जिसमें पाया कि मो. जुबैर ने फर्जी एलपीसी के जरिए 50 हजार रुपए की निकासी 3 अप्रैल को की है। वहीं, मुकेश राय मो. एहसान, मो. नुरुल हसन, साजिद रेजा के नाम से जारी भूस्वामित्व एवं अंचल कार्यालय की लगान रसीद फर्जी मिली थी। मामले में सीओ रहिका ने उक्त पांच नामजद अभियुक्तों के खिलाफ चार अप्रैल को रहिका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। आवेदन में सीओ ने फर्जीवाड़ा में बैंक की संलिप्तता की संभावना भी जताई है।