बेनीपट्टी (मधुबनी) कन्हैया मिश्रा : बेनीपट्टी थाना से महज आधे किलोमीटर की दूरी से सोमवार की सुबह एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है।प्रखंड के मल्लाह टोले के विन्देश्वर मुखिया के पुत्र कपिलेश्वर मुखिया की हत्या कर लाश को आरोपियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में फैंक कर पुलिस को फिर चुनौति दे डाली।वहीं बेनीपट्टी अनुमंडल प्रक्षेत्र में एक के बाद एक ही हो रही हत्याकांड से पुलिस के कार्यशैली पर अब गंभीर सवाल उठने लगे है।साल के आधा माह गुजरा भी नहीं की पुलिस के रिकार्ड के अनुसार अभी तक विभिन्न थाना क्षेत्र में आधा दर्जन लोंगो की हत्या हो चुकी है।जबकि लगभग चार लोंगो की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो चुकी है।सबसे अधिक बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आ चुका है।09 जनवरी को रानीपुर के नीलम देवी की हत्या,25 अप्रैल को गैवीपुर के रमेश राय की,08 मई को महमदपुर के मो.अजीम की हत्या,वहीं 01 जून को ब्लाॅक के कपिलेश्वर मुखिया की हत्या हो चुकी है।सूत्रों कि माने तो अभी तक एक भी हत्याकांड में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।वहीं 30 जनवरी को साहरघाट के अमरेन्द्र ठाकुर,20 अप्रैल को मधवापुर के मो.मुस्लिम साफी व पकडशाम की नयन देवी की हत्या का मामला हो चुका है।ज्ञात हो कि अन्य वर्षो के तुलना में इस वर्ष पुलिस के लापरवाही के कारण अपराधियों के मंसूबे अधिक फलफूल रहा है।