बेनीपट्टी(मधुबनी)। कहते है कि समाजसेवा करने के लिए न तो किसी भीड़ की आवश्यकता होती है न ही किसी परिचय की। इसी को चरितार्थ करते पुनः बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में दिख रहे है मैरिन चीफ इंजीनियर विनोद शंकर झा। वैसे तो पूरे क्षेत्र में विनोद शंकर झा कम ही समय में लड्डू भैय्या के नाम से प्रचलित हो गए है। बेनीपट्टी में सड़क निर्माण का मामला लंबित हो या फिर किसी को निजी काम हो, हर काम को पूरी लगन से संपन्न कराना ही इनका खास मकसद रहा है। बता दे कि विनोद शंकर झा मैरिन चीफ इंजीनियर है। जो बेनीपट्टी के शिवनगर गांव के है। उनका जुड़ाव वर्षों से समाज के प्रति रहा है। फिलहाल, बाढ़ में कोरोना को पीछे छोड़ लोगों की मदद करने में दिन-रात जुटे हुए है। जबकि, कंपनी की सेवा देने में इन्हें लाखों का पैकेज मिलता। ऐसे समय में भी वो क्षेत्र में पूरी तत्परता के साथ लगे हुए है। जिसकी सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है। आप को बता दे कि लड्डू की सक्रियता गत वर्ष आये बाढ़ में भी लोगों ने देखा। जब बाढ़ पीड़ितों के साथ प्रशासनिक समन्वय स्थापित कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया। वरिष्ठ पत्रकार विद्याधर झा बताते है कि लड्डू आपदा में हर समय बढ़-चढ़कर लोगों की मदद की है। खास तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से हर समस्या को प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष रख उनका निदान कराते है। जो काफी सराहनीय है। वहीं शिवनगर के समीर कुमार मोनू, समाजसेवी कमल बैठा समेत कई लोगों ने विनोद शंकर झा की प्रशंसा करते हुए कहा कि लड्डू जी समाज के लिए हमेशा तैयार रहते है। हर आपदा हो या कोई भी काम। विनोद शंकर झा ने बताया कि वो हमेशा से ही समाज के लिए काम करना चाहते है। अभी समय मिला है तो लोगों की भरसक मदद कर रहे है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post