बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड में सीएम सात निश्चय योजना का माखौल उड़ाया जा रहा है। जल नल योजना की राशि निकासी के बाद भी कार्य पूर्ण तो दूर योजनाएं अधर में लटकी हुई है। जिससे लोगों को अभी भी दूषित पानी से ही प्यास बुझाना पड़ रहा है। बेनीपट्टी के अकौर पंचायत के डुमरा गांव स्थित वार्ड न0-12 में करीब चार माह से राशि निकासी के बाद भी योजना लटका हुआ है। जबकि, 18 लाख की योजना में तेरह लाख की निकासी हो चुकी है। उक्त राशि से तीस प्रतिशत स्ट्रक्चर भवन का निर्माण व लोगों के घरों तक आधे-अधूरे जलापूर्ति पाईप बिछाये गए है। लोगों ने बताया कि पाईप बिछाने में इस कदर लापरवाही की गई है कि जमीन से महज एक अंगूली अंदर गड्ढा कर पाईप डाल दिया गया है। जहां भारी वाहन के गुजरते ही कई जगहों पर पाईप जवाब दे चुका है। वार्ड सदस्य अखिलेश चौधरी ने बताया कि शेष राशि से योजना पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण योजना पूर्ण नहीं हो सका। बाहरी मजदूर कार्य के लिए सिवान से आये हुए थे, जो लॉकडाउन में घर चले गए। वहीं पंचायत के दिघिया टोल स्थित वार्ड न0-11 में वार्ड क्रियान्यवन समिति के द्वारा राशि निकासी कर महज स्ट्रक्चर भवन का निर्माण कराए है। लोगों ने बताया कि ये  योजना भी काफी पूर्व का है। जो अब तक अधूरा पड़ा हुआ है। लोगों ने बताया कि अभी तक एक भी अधिकारियों ने योजना की जांच नहीं की है। जिसके कारण मनमाने पूरे चरम पर है। अकौर के समाजसेवी आनंद झा ने डीएम को आवेदन देकर पंचायत के विभिन्न वार्डो में हुई कथित अनियमितता की जांच करा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। आनंद झा ने बताया कि पूरे पंचायत में योजना की राशि का उठाव कर लिया गया है। लेकिन, योजना पूर्ण होने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं पंचायत समिति सदस्य त्रिभुवन चौधरी ने बताया कि पूरे योजना में लूटखसौट हुई है। किसी भी वार्ड में अब तक कोई योजना पूर्ण नहीं हो सकी है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सभी योजनाओं को पंद्रह जून तक फाईनल कर देना है। अगर योजना लंबित रही तो कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post