बेनीपट्टी(मधुबनी)। क्षेत्रीय विधायक भावना झा ने शुक्रवार को बेनीपट्टी पंचायत के बेल्ही भगवती मंदिर के तालाब घाट का विधिवत् उद्घाटन फीता काटकर किया। तालाब घाट का निर्माण करीब नौ लाख के प्राक्कलित राशि से कराई गई है। वहीं स्टेट हाईवे-52 से करमहे टोल होते हुए नन्कू झा के घर तक निर्माण होने वाली पीसीसी योजना का शिलान्यास किया। उक्त पथ करीब तेरह लाख के प्राक्कलित राशि से निर्माण होगी। जो सीएम क्षेत्र विकास योजना के तहत कराई जाएगी। विधायक के सरिसब पहुंचने पर स्थानीय सुभाष झा नन्कू ने विधायक का स्वागत पाग व शॉल देकर किया। विधायक श्रीमती झा ने कहा कि उनके विधायकी काल में बेनीपट्टी में विकास की गंगा बह गई। गांव-गांव में पीसीसी सड़कों का निर्माण कराया गया। ताकि, लोगों को अनुमंडल मुख्यालय समेत अन्य जगहों पर आवाजाही करने में कोई परेशानी न हो। सड़कों के साथ सामुदायिक भवन व तालाब घाट का निर्माण कराया गया। श्रीमती झा ने कहा कि हर गांव को सड़क देने के बाद भी वे संतुष्ट नहीं है। चूंकि, ये क्षेत्र उनके पिताजी का कार्यक्षेत्र रहा है। इसलिए, यहां का विकास उनका एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने गांव के लोगों से पिता की तरह ही स्नेह बनाये रखने की बात कही। उद्घाटन के बाद विधायक बेल्ही पोखर स्थित मंदिर में भगवती से आशिर्वाद प्राप्त की। मौके पर सुभाष झा नन्कू, फेकन झा, भाग्यनारायण झा, अमित झा, भोगेन्द्र झा, विवेक झा, मुरारी झा, शुभम झा, भवनाथ मिश्र, विक्की झा, पवन भारती समेत कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post