बेनीपट्टी(मधुबनी)। आगामी 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरु हो गई है। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए अधिकारियों ने कवायद शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी के छह परीक्षा केन्द्रों पर कुल 2959 परीक्षार्थी होंगे। श्री लीलाधर उच्च सह प्लस टू विद्यालय में 956 परीक्षार्थी डाॅ एनसी काॅलेज में 377 परीक्षार्थी प्रोजेक्ट कन्या सह प्लस टू विद्यालय में 392 एसएस ज्ञान भारती स्कूल में 657 मध्य विद्यालय बेनीपट्टी में 317 व एससी महिला काॅलेज में 210 परीक्षार्थी उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल होंगे। एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि परीक्षा को पूर्णरुप से शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के आसपास धारा-144 लागू की जाएगी। वहीं 24 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीएम ने बताया कि दो जगहों पर चेक की जाएगी। वहीं बैरियर बनाने का भी निर्देश दिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post