बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के मनपौर में संचालित आरके मिशन परिसर में रविवार को प्राईवेट स्कूल एंड चिल्डेªन वेलफेयर एसोशिएशन के अनुमंडल इकाई का सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन एसडीपीओ पुष्कर कुमार डाॅ देवानंद झा हुलास राम ब्रह्मदेव यादव कामिनी मिश्र किशोर कुमार दिलीप कुमार झा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि निजी विद्यालय वाकई में शिक्षा के स्तर को बढ़ा रहे है। उन्होंने सभी निदेशक को शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्र देश का भविष्य है। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी की है। वहीं हुलास राम ने कहा कि निजी विद्यालय को बच्चों के शैक्षणिक विकास का मुख्य मार्गदर्शक माना जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में जिस तरह निजी विद्यालय शिक्षा का अलख जगा रहे है। वो काफी सराहनीय है। वहीं संघ के अन्य वक्ताओं ने कहा कि 2020 तक सभी निजी विद्यालयों का 10वीं तक अपग्रेड होगा। कार्यक्रम को दिलीप झा, संजीव कुमार झा, पशुपति कुमार पारस, धनजंय यादव, प्रियरंजन सिंह, श्रवण महतो, जगदीश कुमार यादव, मनोज कुमार, रामबाबू लाल दास, अंकित सिंह, सरोज कुमार, राधामोहन ठाकुर, मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post