बेनीपट्टी(मधुबनी)। इंदिरा आवास योजना के लूट में पूर्व बीडीओ की संलिप्तता सामने आ गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेनीपट्टी थाना में पूर्व बीडीओ अरुण कुमार के खिलाफ सरकारी राशि का गबन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस पूर्व बीडीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने वर्ष-2011 में विशनपुर के सुरेन्द्र दास के खिलाफ इंदिरा आवास के दोहरे लाभ लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कांड के जांच के दौरान पुलिस उस समय भौंचक रह गई, जब तत्कालीन बीडीओ के खिलाफ भी साक्ष्य प्राप्त हुए। साक्ष्य प्राप्त होने के बाद पुलिस लगातार केस को पेंडिंग रख दी थी। केस की समीक्षा के दौरान 24 जनवरी 2019 को पुलिस अधीक्षक ने केस की समीक्षा करते हुए पूर्व बीडीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था। उधर, बताया जा रहा है कि पूर्व बीडीओ अरुण कुमार ने उक्त वर्ष करीब बीस ऐसे लाभुक को दोहरी लाभ दिया था। लाभुकों के दो-दो बैंक खाता पर तीस-तीस हजार रुपये दिये थे। इसके एवज में बीडीओ ने भी लाभुकों से जमकर विशेष प्रसाद ग्रहण किया था। सभी लाभुकों को कॉपरेटिव बैंक से ही भुगतान कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि सुरेन्द्र दास के बैंक खाता संख्या-25291 व 26090 पर अलग-अलग तीस हजार रुपये देने के लिए एडवाईस भेज दी गई। जिसके आधार पर बैंक के द्वारा लाभुकों को भुगतान किया गया था। उधर, मामले का पटाक्षेप होते ही इसकी लिखित शिकायत की गई। मामले में गर्दन फंसता देख पूर्व बीडीओ ने सुरेन्द्र दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी हुई है। जांच की जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post