बेनीपट्टी(मधुबनी)। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण करा चुके लाभुकों को अनुदान की राशि के लिए ब्लॉक का परिक्रमा कराया जा रहा है। लाभुकों की माने तो जब तक शौचालय के अनुदान की राशि के लिए दो हजार का चढ़ावा नहीं दिया जाता है, तब तक अनुदान की राशि नहीं भेजी जाती है। वहीं ऐसे लाभुकों को लगातार आवेदन गायब कर पुनः आवेदन के लिए कह कर टरका दिया जाता है। शाहपुर पंचायत के शिवनगर गांव के अरुण देवी, सुधा झा, आशा देवी, रामदेव साह, रेणु झा, गोसाउनी देवी, निभा देवी, विद्या देवी, अनिल कुमार झा, संतोष कुमार झा, योगेन्द्र नारायण ने बताया कि अब तक शौचालय के अनुदान राशि के लिए दो दफा आवेदन कर चुके है। बावजूद, अनुदान की राशि नहीं मिल सकी। वहीं जब भी आवेदन की मांग की जाती है तो बताया जाता है कि आवेदन नहीं मिल रहा है। लाभुको ने एसडीएम को आवेदन देकर कहा है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शौचालय अनुदान के लिए दो हजार रुपये नहीं दिये जाने पर भुगतान नहीं हो रहा है। गौरतलब है कि आये दिन शौचालय के अनुदान की राशि भुगतान के नाम पर दो हजार रुपये की वसूली किए जाने का संगीन आरोप प्रखंड कर्मी से लेकर जियो टैग कर्मी पर लग रहा है। बावजूद, अधिकारी किसी भी शिकायत की निष्पक्षता से जांच नहीं करा रहे है। ताकि, उठ रहे बवंडर को खत्म किया जा सके। वहीं सूत्रों ने बताया कि लाभुकों की शिकायत पूरी तरह से दुरुस्त है। चढ़ावा नहीं दिये जाने पर अक्सर कर्मियों के द्वारा लाभुकों को तरह-तरह के विभागीय प्रावधान बता कर टरका दिया जाता है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि आवेदन के आधार पर एक अलग जांच टीम बनाई जाएगी। जांच टीम के रिपोर्ट प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post