बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के परसौना पंचायत में जल-नल योजना का उद्घाटन किया गया है। परसौना पंचायत के जरैल गांव के वार्ड न0-06 के करीब डेढ़ सौ लोगों के घरों में योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसकी शुरुआत कर दी गयी। बताया गया है कि पूरे योजना को साकार करने के लिए करीब 13 लाख 79 हजार रुपये का खर्च आया है। बुद्धवार को बीजेपी के जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, बीपीआरओ गौतम आनन्द, मुखिया महासंघ के जिलाध्यक्ष कृपानंद झा आजाद, परसौना मुखिया अजय कुमार झा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर योजना का उद्घाटन किया। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार व केन्द्र सरकार गांव में रहने वालें लोगों के साथ शहरी लोगों के स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा व मूलभूत समस्याओं के निदान करने में जुटी हुई है। पेयजल सुविधा प्राप्त होने से लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया होगा, जिससे बीमारी होने के आसार खत्म हो जाएंगे। वहीं कृपानंद झा आजाद ने कहा कि सात निश्चय योजना से गांव-शहरी क्षेत्र का समूचित विकास किया जा सकता है। योजना को सफल करने के लिए विशेष रुप से निगरानी की सतत आवश्यकता है। वहीं मुखिया अजय कुमार झा ने वार्ड क्रियान्यवन समिति के सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा कि पूरी योजना को जिस प्रकार निगरानी करा कर गुणवत्तापूर्ण सामाग्रियों का इस्तेमाल किया गया है। उससे योजना वर्षों तक धरातल पर रहेगी। लोगों को इससे फायदा होगा। वहीं उद्घाटन स्थल पर परसौना पंचायत के वार्ड न0-01,02 व वार्ड न0-06 के खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा की गयी। वहीं बीपीआरओ गौतम आनन्द ने कहा कि पूरे प्रखंड के सात निश्चय योजना की निगरानी की जा रही है। कही भी शिकायत मिलने पर त्वरीत काररवाई की जा रही है। योजना को हर हाल में सफल कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। मौके पर वार्ड सचिव अरुण झा, वार्ड सदस्य हेमा देवी, संतोष कुमार साह, रामलखन पासवान, शिल्पा झा, सुरेन्द्र प्रधान समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post