बेनीपट्टी (मधुबनी)। गत पांच माह पूर्व आए प्रलयकारी बाढ़ में ध्वस्त बांधों की मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शनिवार को बांध मरम्मत कार्य का संबेदक के द्वारा बसैठ स्थित रिंग बांध के कटाव स्थल को भरने का कार्य शुरु कर दिया गया है। कटाव स्थल पर करीब एक दर्जन टै्रक्टर से मिट्टी भराई कराया जा रहा है। स्थल पर कार्य करा रहे मुंशी बिट्टू कुमार ने बताया कि योजना एवं राशि के संबंध में जानकारी नहीं है, लेकिन संबेदक के द्वारा पूरे कटाव स्थल को भरने का निर्देश दिया गया है। जिसका कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। गौरतलब है कि बसैठ के चानपुरा गांव के बाढ़ के प्रलय से सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरे गांव में रिंग बांध का निर्माण वर्षों पूर्व कराया गया था। गत पांच माह पूर्व आए बाढ़ के दूसरे दिन ही पानी के तेज बहाव में रिंग बांध करीब दो सौ फीट की दूरी में कटाव कर दिया। वहीं कटाव स्थल पर विशाल गड्ढा बन गया। जिसमें बसबिट्टी धंस गया। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त कटाव स्थल पर किस प्रकार का गड्ढा बना होगा। वहीं कटाव स्थल पर पानी के जमा होने के कारण मिट्टी वर्क कराने में मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुंशी ने बताया कि करीब एक सप्ताह के अंदर कटाव स्थल को दुरुस्त करा लिया जाएगा। जानकारी दें कि बाढ़ के विभिषिका के कई माह होने के बाद भी बांध एवं ग्रामीण सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की कई बार खबर स्थानीय स्तर पर प्रकाशित हो चुकी है। वहीं 24 फरवरी के दैनिक आज में भी उक्त समस्या को प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की गयी है। उधर बांध के मरम्मति कार्य प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बांध के कटाव होने के कारण पश्चिमी बघार तक जाने में भारी परेशानी हो रही थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post