बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने बीती रात बसैठ के डीकेबीएम पथ पर तीन युवक को विदेशी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया है। युवक बाईक की डिक्की में शराब रखकर कही जा रहा था। रात में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष हरेराम साह स्वयं गश्ती कर रहे थे। साहरघाट की ओर से एक ही बाईक पर तीन युवक के सवार होने पर एसएचओ ने बाईक को रोक कर तीनों युवकों से पूछताछ कर बाईक की तलाशी ली, इसी दरम्यान डिक्की से 375 एमएल की शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब के बरामदगी होते ही तीनों युवकों को गिरफ्तार कर बाईक को जब्त कर लिया। एसएचओ ने बताया कि बाईक पर सवार खिरहर थाना के जिरौल गांव के राकेश राम, साहरघाट थाना के विशनपुर गांव के संयोग राम एवं चौरोत थाना क्षेत्र के बलसायर गांव के सुनील मांझी को गिरफ्तार किया गया है। उधर शराब बरामदगी के मामले में पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में एसएचओ ने स्वयं प्राथमिकी दर्ज कराई है।