बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के अरेर स्थित ग्रामीण गैस वितरक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन कर बीपीएलधारियों को निःशुल्क गैस कीट का वितरण कर रही है।गुरुवार को अनरेर गैस ग्रामीण वितरक की ओर से प्रखंड के परसौना पंचायत भवन परिसर में करीब 50 बीपीएलधारी महिलाओं को निःशुल्क गैस कीट दिया।गैस कीट वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया अजय कुमार झा व गैस एजेंसी के संचालक प्रदीप कुमार बासू ने संयुक्त रुप से किया।मुखिया श्री झा ने कहा कि केंद्र सरकार की ये योजना का लाभ सीधे तौर पर गरीब व असहाय लोग उठा रहे है।पीएम के प्रयास से कई लोगों का अब समय पर खाना नसीब हो पाता है।पहले बीपीएलधारी वर्ग के लोगों को जलावन से खाना पकाना पड़ता था।धूंए के कारण कई बीमारी होती थी।अक्सर लोग असमय बीमारी के प्रकोप से जुझने लगते थे।परंतु पीएम के इस बहुआयामी योजना के संचालन से गरीबों के घरों में भी गैस चूल्हें पर खाना पक रहा है।वहीं निःशुल्क गैस कीट पाए जुही कुमारी, बिजली देवी, शीला देवी, देवता देवी, मधवापट्टी गांव के सजीदा खातुन, अकीला खातुन, परवीना खातुन, नाफिया खातुन, सुधा देवी सहित कई महिलाओं ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि अब उनके घर के बच्चें भी समय पर खाना खाकर स्कूल जाया करेंगे।मौके पर एमएसयू के रंधीर कुमार झा, कृष्णकांत झा, रामअशीष ठाकुर, रामगुलाम पासवान, सत्यनारायण दास समेत कई लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post