बिहार विधानसभा मानसून सत्रावधि के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर हरलाखी के जदयू विधायक सह सत्तारूढ़ पार्टी के सचेतक सुधांशु शेखर ने हरलाखी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत हरलाखी, मधवापुर तथा बेनीपट्टी प्रखंड में अनावृष्टि और सुखाड़ की भयावह स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उक्त सभी प्रखंड क्षेत्रों को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर इससे उत्पन्न क्षेत्रीय जनसमस्याओं के त्वरित निदान हेतु आवश्यक उपाय एवं कार्रवाई करने की मांग की तथा मुख्यमंत्री को इस आशय का ज्ञापन सौंपा।
उक्त जानकारी देते हुए जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बचनू मंडल ने बताया कि विधायक सुधांशु शेखर के ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार की ओर से उक्त समस्या के निदान हेतु त्वरित आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और हरलाखी विस क्षेत्र की जनता के हर दुख-सुख में सरकार का साथ और अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री जी के साथ उक्त स्नेहिल भेंटवार्ता में विधायक सुधांशु शेखर द्वारा विस्तार से क्षेत्रीय जनसमस्याओं का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायक सुधांशु शेखर को यह कहकर आश्वस्त किया कि -हरलाखी विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्या और विकास मेरी प्राथमिकता सूची में है। आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार हरलाखी की जनता के साथ पूर्ण मुस्तैदी से खड़ी है।
Follow @BjBikash