बेनीपट्टी(मधुबनी)। भारतीय जनता पार्टी के बिहार विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर ने बुधवार को गांधी जयंती पर सिद्धपीठ उच्चैठ मंदिर परिसर में साफ-सफाई की। इस दौरान भाजपा नेताओं ने पूरे मंदिर परिसर में यत्र-कुत्र फेंके गए कचरा को उठा कर डस्टबीन में रखा। वहीं, पूरे परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की।
1
सफाई के बाद एमएलसी श्री ठाकुर ने कहा कि, आज हमारे बापू महात्मा गांधीजी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है। इन महापुरुषों ने भारत के लिए अमूल्य योगदान दिया है। श्री ठाकुर ने कहा कि, महात्मा गांधी हमेशा से स्वच्छता पर जोर देते रहे। आज भी गांधीजी के विचारों से पूरा देश ही नहीं, अन्य देश भी सहमत है। उन्होंने आम लोगों से भी समाज और देश की भलाई के लिए स्वच्छता पर जोर देने की अपील की। इससे पूर्व भाजपा के एमएलसी घनश्याम ठाकुर, नगर पंचायत के ईओ गौतम आनंद समेत अन्य नेताओं ने महात्मा गांधी और पूर्व पीएम के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
2
इस दौरान उच्चैठ मंडल अध्यक्ष दीपन यादव, सुरजीत सिंह, अजय यादव, नरेश यादव, हरलाखी विधानसभा के संयोजक देवचन्द्र झा उर्फ लालजी, संतोष कुमार झा, गिरिधारी झा मुन्ना सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे।
Follow @BjBikash