बेनीपट्टी प्रखंड के कटिया से बरहा जाने वाली मुख्य सड़क के सहनी मोहल्ले के समीप केपीएल कटैया के तत्वाधान में कटैया प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला बेनीपट्टी और बासोपट्टी की टीम के बीच खेला गया. जिसमें बासोपट्टी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 138 रनों का लक्ष्य रखा.
1
जिसके जवाब में खेलने उतरी बेनीपट्टी की टीम ने महज 13.4 ओवर में ही अपने पांच विकेट होकर इस क्रिकेट मैच में अपनी जीत दर्ज कर ली. इस मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता एवं गण्यमान दर्शकों को मिथिला के पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार अरुण कुमार की ओर से पाक दोपट्टा से सम्मानित किया गया, वहीं मैच के दौरान बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे. दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया व मैच का आनंद लिया.
Follow @BjBikash