बेनीपट्टी(मधुबनी)। चैत्र नवरात्रा के सातवां दिन आदिशक्ति देवी दुर्गा के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने जय माता दी के जयकारे से पूजा पंडाल को गुंजायमान कर दिया।
1
जिसके बाद भगवती का दर्शन श्रद्धालुओ ने कतारबद्ध होकर किया। प्रखंड के पाली में आयोजित चैत्र नवरात्रा पूजा को लेकर गांव में काफी उत्साह है। श्रद्धालु आरती में विशेष रूप से शामिल होकर भगवती से आशीर्वाद लेते है।
2
सोमवार को कालरात्रि की पूजा पूरे विधि विधान से की गई और देर रात में निशा पूजा किया गया।
पाली में पूजा समिति के अध्यक्ष चंदन मिश्र, उपाध्यक्ष सुमित झा, कोषाध्यक्ष रामबाबू सहनी, सचिव गोविंद झा, हीरा मिश्र, अंकित झा, भवेश यादव, अशोक झा ने बताया कि पाली में कई वर्षों से चैत्र नवरात्रा की पूजा होती है। इस वर्ष भी काफी उत्साह के साथ पूजा हो रही है।
Follow @BjBikash