बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाकपा-माले के विधायक मनोज मंजिल को कोर्ट से सजा के खिलाफ गुरुवार को भाकपा माले के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च बेनीपट्टी नगर के आंबेडकर चौक से निकल कर पूरे बाजार में मार्च निकल कर सीधे शहीद भवन पर पहुँच गयी। जहां मार्च सभा के रूप में तब्दील हो गयो।

1

विरोध मार्च के सभा की अध्यक्षता प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित ने की। जिला सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर भाजपाई साजिश के तहत साथी मनोज मंजिल समेत 23 लोगों को आजीवन कारावास की सजा आरा न्यायालय के द्वारा कराया गया है। श्री कर्ण ने कहा कि माले कार्यकर्त्ता दमन व जेल से डरने वाले नही है। 

दमन और जेल के भय से दलित और गरीबों के आवाज को दबाई नहीं जा सकती है। हम अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि, 2015 के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जेपी सिंह की हत्याकांड मामले में भाजपा के स्थानीय नेताओं के इशारे पर मनोज मंजिल और हमारे पार्टी के अन्य नेताओं पर झूठा मुकदमा थोप दिया गया। 

2

उस घटना के कुछ दिन पहले ही हमारी पार्टी के स्थानीय नेता सतीश यादव की हत्या भाजपाइयों ने कर दी थी। उनके हत्यारे खुलेआम घूम रहे है, लेकिन, गरीब और दलितों की लड़ाई लड़ने वाले मनोज मंजिल को फंसाकर सजा दिलवा दी। 

भाजपा और इलाके के सामंती ताकते मनोज मंजिल के लोकप्रियता से घबराई हुई थी। श्री कर्ण ने कहा कि बिहार में सत्ता बदलते ही भाजपा अपने रंग में आ चुके है, लेकिन उनके नापाक मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। सभा को मदनचंद्र झा, कामेश्वर राम, संतोष कामत, रामाशीष राम, लखिन्द्र सदाय, ब्रह्मदेव राम, राम प्रसाद सहनी, तेजू सदाय, जुड़ी चौपाल आदि ने संबोधित किया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post