बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल परिसर स्थित संचालित बुनियादी केंद्र परिसर में गुरुवार को दिव्यांगों के बीच बैट्री चलित ट्राईसाईकिल वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम को समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक आशीष अमन व बीडीओ बेनीपट्टी डॉ रवि रंजन ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। ट्राईसाईकिल दिए जाने से पूर्व सभी दिव्यांगों को इसके ऑपरेट करने के तौर तरीकों से अवगत कराया गया।
1
मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्राई साईकिल बेनीपट्टी अनुमंडल के सभी चारों ब्लॉक से चिन्हित सूची के आधार पर करीब 24 दिव्यांगों को साईकिल हस्तगत कराया गया। जबकि, आज के शिविर में 40 लोगों को दिया जाना था।
2
ट्राईसाईकिल के अलावे करीब 35 लाभुकों के बीच कंबल का भी वितरण विभागीय स्तर से किया गया। इस दौरान सभी को कड़ाके के ठंड से बचाव करने के अपील किये गए। मौके पर जिला प्रबंधक मनीषा कुमारी, कामिनी कुमारी, फिजियोथेरेपिस्ट आदिल हुसैन, नवल किशोर चौधरी, भाजपा नेता जयसुंदर मिश्र आदि थे।
Follow @BjBikash