बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रस्तावित वकालत खाना भवन के चयनित स्थल का अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्र ने जायजा लिया और उक्त भूमि का सीमांकन करवाकर संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
1
इस दौरान उन्होंने वकालत खाना भवन में कमरों की संख्या, शौचालय, बिजली, पेयजल आदि अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर जोर देते हुए कहा कि भवन का निर्माण सरकार द्वारा जारी मानक के अनुरूप होना सुनिश्चित करेंगे और निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
2
बता दें कि भवन निर्माण विभाग के द्वारा तकरीबन 40 लाख रुपये की लागत से अधिवक्ता भवन का निर्माण कराना प्रस्तावित है। इस दौरान उन्होंने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार के कार्यालय कक्ष में अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर न्यायालय के कार्यों की भी जानकारी ली और अधिक से अधिक लंबित व गंभीर मामलों की सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया।
मौके पर अपर समाहर्ता नरेश झा, एसडीएम मनीषा, एसीजेएम मनीष कुमार, डीसीएलआर राजू कुमार, भवन निर्माण विभाग के एसडीओ बबलू कुमार, कनीय अभियंता अब्दुल रहमान, अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता व एपीपी राजदेव तिवारी के अलावे अन्य कर्मी व अधिवक्तागण भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash