हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 227 किनारे हरलाखी पेट्रोल पंप के समीप एक खेत से युवक का शव बरामद हुआ है। वहीं शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
1
मृतक की पहचान हरलाखी के राधे श्याम के रूप में बताई जा रही है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची हरलाखी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
2
हालांकि युवक की मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा अभी नही हो पाई है। बताया जा रहा है हरलाखी पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क के किनारे एक खेत में एक व्यक्ति का शव देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी।
शव मिलने की सूचना पर जुटे आसपास के लोगो ने उसकी पहचान राधेश्याम के रूप में की। जिसके बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है।
Follow @BjBikash