ब्लड प्लस समूह मधुबनी के राजीव झा को विश्व रक्तदाता दिवस पर उपमुख्य मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने सम्मानित किया। यह पुरस्कार उन्हें दूसरी बार प्राप्त हुआ है इससे पूर्व भी वर्ष में चार रक्तदान करने हेतु ब्लडप्लस के राजीव झा को बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
1
इस पुरस्कार के लिए मधुबनी सदर से केवल एक रक्तवीर को चुना गया था। यह पुरस्कार प्राप्त करने के बाद राजीव झा ने अपने सहयोगी अभिजीत सिंह, पप्पू यादव, सिध्दार्थ रॉय, प्रतीक आनंद, बोलबम सहित अन्य को धन्यवाद दिया, जिन्होंने अपने अथक प्रयास से आज मधुबनी के हर घर से डोनर को तैयार किया है।
2
यह पुरस्कार मधुबनी की प्रत्येक जनता को गौरवान्वित करने वाला है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान महादान से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है। राजीव झा को पुरस्कार मिलने से सभी सदस्य काफी खुश हैं और उन्होंने इसके उपलक्ष में ब्लड बैंक में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का अयोजन रविवार को रखा है जिसमें अभिजीत सिंह ने युवाओं से बढ़चढ़कर भागीदारी लेने की अपील की है। जानकारी के लिए बता दें कि राजीव झा मूल रूप से मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत मनपौर गांव के रहने वाले हैं।
Follow @BjBikash