मधुबनी। जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र के किसनीपट्टी के समीप एनएच 27 पर रविवार को सिलीगुड़ी के तरफ से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस किसनीपट्टी के समीप अचानक अनियंत्रित हो कर नीचे गड्ढे में जा पलटी। बस पलटने से बस में सवार एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 20 से 25 यात्री गंभीर रूप से घायल होने की बात बताई जा रही हैं।

1

वही बस पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने कई यात्रियों की जान बचाई। साथ ही प्रशासन के द्वारा जेसीबी मशीन मंगवाकर बस को उठाने का काम किया जा रहा है साथ ही रेस्क्यू कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।

2

जिसके बाद सभी घायल यात्रियों को  इलाज के लिए फुलपरास अनुमंडल अस्पताल में ले जाया गया, जहां सभी घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है और कई घायल यात्रियों की प्रथमिक उपचार कर यात्रियों की नाजुक स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा के लिए रेफर कर दिया गया है।


वहीं मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार यह बस सिलीगुड़ी से गया जा रही थी उस क्रम में एनएच 27 फुलपरास क्षेत्र के किसनी पट्टी गांव के समीप सड़क के किनारे जा पलटी। वही इस सड़क हादसे से यात्रियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है, इस हादसे में यात्रियों का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। 

इस घटना के संबंध में फुलपरास थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हुई पहचान के लिए शव को रखा गया है,पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post