बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान ई भवन पर राज्यव्यापी हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया है। किसान सलाहकारों ने पिछले चार दिनों से जारी हड़ताल में तीन सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया।
1
किसान सलाहकारों ने बताया कि विगत तेरह वर्ष से जनसेवक के खाली जगह पर सरकार बहाली कर कृषि विभाग सहित कई योजनाओं का कार्य अनवरत कर रही है। तेरह वर्ष से जनसेवक पद पर चयन करने के बदले अल्प मानदेय देकर काम करवाया जा रहा है। लेकिन किसान सलाहकारों को पूर्णकालिक कर्मी एवं चयनित कर कार्य ले रही है। किसान सलाहकारों को इस बढ़ती महंगाई के समय में अपने परिवार के भरण पोषण में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। हड़ताल के कारण किसानों को खरीफ योजनाओं का सीधा लाभ, किसान सम्मान निधि के केवाईसी सहित अन्य योजनाओं का काम ठप हो गया है।
2
इस दौरान किसान सलाहकार संजय कुमार झा, शैलेन्द्र कुमार झा, तेजनारायण यादव, मनोज कुमार झा, पप्पू कुमार सिंह, कृष्णमूर्ति, पंकज कुमार, राघवेंद्र ठाकुर, कन्हाई लाल भगत, मो.कैफ़ी, तपेन्द्र लाल आदि थे।
Follow @BjBikash