बेनीपट्टी नगर पंचायत के सरिसब गाँव स्थित राधा-गोविंद भगवान दास कुट्टी परिसर में रविवार को मंदिर के नव निर्माण के लिए भूमि पूजन सह शिलान्यास किया गया। यूपी के मथुरा वृंदावन से पधारे श्री सियाराम शरण जी महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास किया गया।
1
शिलान्यास के उपरांत उपस्थित महाराज जी और गणमान्य ग्रामीणों ने ईंट रखकर इसकी विधिवत शुरुआत की। श्री सियाराम शरण जी महाराज ने शिलान्यास के मौके पर मंदिर के पूजा पाठ की जिम्मेदारी ग्रामीणों के सहमति से सत्यनारायण दास को सौंपी।
पूजा कमेटी के अध्यक्ष कपिलेश्वर झा, कोषाध्यक्ष भाग्य नारायण मिश्रा, वशिष्ठ नारायण झा, प्रो.महानंद झा आदि ने बताया कि मंदिर परिसर में गत 40 वर्ष पूर्व बाबा ने समाधि ली थी। उक्त स्थल पर ही एक भव्य राधा-कृष्ण की मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों में आपसी विचार हुआ। जिस पर श्री महाराज से भी राय ली गयी और इसका शिलान्यास किया गया।
2
कमेटी के सदस्यों ने बताया कि अगले वर्ष इसी तिथि को मंदिर निर्माण करा मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। गौरतलब है कि सरिसब में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। श्रीमद्भागवत कथा वाचन के लिए वृंदावन से श्री सियाराम शरण जी महाराज पधारे है।
Follow @BjBikash