बिस्फी(मधुबनी)। बिस्फी के पतौना ओपी  का औचक निरीक्षण
 एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर  लंबित कांडों की गहन समीक्षा किया गया।

1

एसडीपीओ ने पंजियो के संधारण अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए  प्रगति प्रतिवेदन ओपी अध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा को देने को कहा। वही सिरिस्ता, वाहन चेकिंग अभियान, शराबबंदी अभियान,  गुंडा पंजी, डकैती पंजी, लूट पंजी, भेदन पंजी,हत्या पंजी,  एसआर पंजी सहित विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया, कहा कि संगीन अपराधिक कांडों का अनुसंधान पूरा कर त्वरित रिपोर्ट समर्पित करें। 

2

ऑपरेशन प्रहर अभियान के तहत शराब माफियो एवं अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में तत्परता अधिकारी दिखाएं, असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखने की पदाधिकारियों को सलाह दी, कहा कि फरार अभियुक्तों व वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की त्वरित कार्रवाई करें।

वही  रात्रि गश्ती के साथ ही साथ अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने, छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए, इस मौके पर एसआई राजेश शर्मा,सहित कई लोग उपस्थित थे।



आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post