बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में बुधवार को शिक्षकों ने बेनीपट्टी नगर के बीआरसी के गेट पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शिक्षकों ने डीईओ-डीपीओ व बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों ने कहा कि पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों के सभी प्रकार के एरियर एवं अंतर वेतन का भुगतान करने केलिए गत 20 फरवरी 2023 को मधुबनी जिले को 91 करोड़ 65 लाख 15 हजार रुपये का आवंटन उपलब्ध करा दिया है।

1

बावजूद, अबतक एरियर व अंतर वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। जबकि, इस बीच में कई पर्व-त्योहार बीत गया। इसी मांग को लेकर शिक्षक संघ के जिला कार्यालय सचिव मनीष कुमार कर्ण और लदनिया के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान के द्वारा गत तीन दिनों से अनशन पर है। अनशन के कारण उसके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर हो रहा है। 

2

शिक्षकों ने बीईओ के माध्यम से डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में अनुरोध किया है कि, आंदोलनकारी शिक्षकों की मांगों को पूरी करने की कृपा करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेनीपट्टी अध्यक्ष मकसूद आलम व संचालन अविनाश कुमार यादव ने किया।

मौके पर आलोक कुमार चौधरी, सुकदेव ठाकुर, देवचन्द्र साफी, शकील अहमद, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार, सुरेश कुमार राय, प्रवण कुमार, अमिताभ झा, शहनाज बेगम, पूनम कुमारी, कल्पना कुमारी, राम कृपाल यादव, नवल किशोर यादव, मनोज शर्मा, नवल कुमार, रामकिशोर ठाकुर आदि शिक्षक मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post