मधुबनी। जयनगर थाना क्षेत्र के एनएच पर वाटरवेज चौक के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक ताहिर बाजार से दूध लेकर घर लौट रहा था।
1
तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंद डाला जिसके बाद आसपास के लोगों घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जख्मी की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। वही इस सड़क दुर्घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई सूचना पाते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।
2
वही इस हादसे में घायल युवक की मौत की खबर सुनते ही मृतक युवक के परिजन आक्रोशित हो गए और वाटरवेज चौक पर एनएच 227 को जाम कर आगजनी किया। लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
मृतक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के बलडिहा गांव के 30 वर्षीय ताहिर के रूप में हुई है। लोगों की माने तो युवक बिजली मिस्त्री का काम कर परिवार का गुजारा कर रहा था । लोग मृतक के परिजनों को दस लाख रुपया मुआवजे सहित चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं।
Follow @BjBikash