बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर के उच्चैठ स्थित कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आलोक कुमार पाठक, वन परिषद पदाधिकारी राम बालक राम व अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ पाठक ने किया। वही सत्र का संचालन अंजित ठाकुर ने किया।
1
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन परिषद पदाधिकारी राम बालक राम ने एनएसएस के स्वयंसेवक को समाज से जुड़े रहने का संदेश दिया। वहीं, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार दास ने विषय पर फोकस करते हुए मल्लाह टोल को गोद लेकर सात दिवसीय विशेष शिविर की घोषणा की।
2
प्रधानाचार्य डॉ पाठक ने इस दौरान छात्रों को योजना का लाभ और इसके महत्व पर चर्चा करते हुए चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान देने की अपील की। कार्यक्रम में डॉ अंजित ठाकुर, प्रीति रंजन, छात्र प्रतिनिधि सुधीर कुमार, आयुष कुमार, रुपाली, ज्योति, पूजा व अन्य शामिल हुए। प्रीति रंजन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Follow @BjBikash