मधुबनी। 18 वीं वाहिनी एसएसबी मोतनाज़े के जवानों ने संध्या गश्ती के दौरान एक गांजा तस्कर को 67 हजार 740 भारतीय करेंसी एवं एक किलो ग्राम से अधिक नेपाली गांजा के साथ रंगे हाथ धर दबोचा।
1
गिरफ्तार गांजा तस्कर कि पहचान लदनियां थाना क्षेत्र के तेनुआही ग्राम निवासी बैद्यनाथ चौधरी के रूप में हुई।
2
18वीं वाहिनी एसएसबी के वाही चौकी मोतनाज़े बीओपी इंचार्ज धनवीर सिंह के अनुसार संध्या गश्ती के दौरान जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा के स्तम्भ संख्या-257 के समीप भारतीय सीमा में 67 हजार 740 भारतीय करेंसी एवं 870 नेपाली करेंसी व एक किलो ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर जो चोरी छुपी भारत के सीमा में प्रवेश कर रहा था।
जिसे एसएसबी ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतू लदनियां थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। लदनिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया है।
Follow @BjBikash