बेनीपट्टी नगर मुख्यालय के युगेश्वर झा कांग्रेस कार्यालय परिसर में रविवार को दरभंगा के मेडीवर्ल्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त कैम्प का आयोजन मिथिला स्टूडेंट यूनियन के तत्वावधान में किया गया। कैम्प में हॉस्पिटल के सभी विभाग के मुख्य चिकित्सक अपने पूरे टीम के साथ उपस्थित होकर मरीजों की जांच की।

1

जांच के उपरांत निःशुल्क दवा वितरण के लिए अलग से टेबल लगाया गया था। जहां मरीज पुर्जे लेकर दवा ले रहे थे।


मिली जानकारी के अनुसार उक्त हॉस्पिटल के डॉ. इरफान अंसारी, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. जियाउल होदा, डॉ. सुमेधा सिंह, डॉ. कोमल कुमारी, डॉ. महफूज आलम और डॉ. अभिषेक कुमार मौजूद थे। कैम्प में मेडिसिन, छाती रोग, मधुमेह, हड्डी, जोड़ एवं नस, स्त्री एवं प्रसूति, जेनरल मेडिसिन, शिशु रोग, न्यूरो सर्जन के तहत इलाज किया गया। 

2

इस दौरान करीब 500 से अधिक मरीजों की जांच व दवा दी गयी। मेडीवर्ल्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधन सदस्य मनोज यादव ने बताया की आने वाले दिनों में बेनीपट्टी के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भी मेडिकल कैंप लगाए जाने की योजना है, जिसमें फिलहाल मधवापट्टी गांव व त्योंथ में मेडिकल कैंप लगाये जाने की तैयारी चल रही है कैम्प को सफल बनाने के लिए मनोज यादव, नीलेश कुमार, एमएसयू के संरक्षक संदीप झा मुरारी, नीरज शेखर, आशुतोष झा, रौशन, अमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post