हरलाखी प्रखंड के गंगौर नंदलाल महावीर उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित हो रहे गंगौर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. जिसमें फाइनल मुकाबले में बेनीपट्टी बुल्स की टीम ने फुलपरास पैंथर्स को 24 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया।
1
बेनीपट्टी बुल्स के कप्तान अविनाश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाये। जिसमें मुकेश यादव 26 रन, कप्तान अविनाश 15 रन, गौतम 19 रन, युवराज झा 11 रन, राहुल चौधरी 27 रन, नरेश सहनी 33 रन, ईरशाद 9 रन , प्रमोद यादव 15 रन, सुमन पाण्डेय 9 रन व सुभाष सहनी ने नाबाद 10 रन बनाया।
जिसमें फुलपरास पैंथर्स टीम के गेंदबाज अमरेन्द्र ने 4 विकेट, कृष्णा 3 विकेट, राजीव 2 विकेट और आशुतोष ने 1 विकेट लिए।
2
बेनीपट्टी टाम के स्कोर के जबाब में उतरी फुलपरास पैंथर्स की टीम 19.3 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। जिसमें कृष्णा ने 29 रन बनाये, दुलारचंद 16 रन, राजीव 23 रन, शुभम मिश्रा 34 रन व शुभेन्दु ने 33 रन बनाये।