मधवापुर(मधुबनी)। बीपीएससी पेपर लीक कांड के फरार आरोपी सरोज कुमार के घर पिहवारा में पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। उक्त कुर्की की कार्रवाई पटना के आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने साहरघाट थाना पुलिस के सहयोग से किया।
1
डीएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि साहरघाट के पिहवारा गांव के भोगेन्द्र महतो का पुत्र सरोज कुमार बीपीएससी पेपर लीक कांड का आरोपी है। इसके खिलाफ आर्थिक अपराध थाना में कांड दर्ज है। कांड दर्ज होने के बाद कई बार कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस जारी किया गया, लेकिन, वो हाजिर नहीं हुआ।
2
हाजिर नहीं होने की स्थिति में कुर्की से पूर्व पोस्टर भी चिपकाए गए।
बावजूद, हाजिर नहीं होने पर कोर्ट से आदेश लेने के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई।
Follow @BjBikash