बेनीपट्टी(मधुबनी)। ऑल इंडिया फूड एण्ड एलाईट वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान में बिहार राज्य खाद्य निगम एसएफसी गोदाम में कार्यरत श्रमिकों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। श्रमिकों के हड़ताल पर जाने से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अनाज लोड अनलोडिंग कार्य बाधित हो गया है।  

1

बिहार खाद्य निगम एसएफसी गोदाम पर कार्यरत दर्जनों की संख्या में श्रमिकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।

सरदार सियाशरण सदा ने बताया कि हमारी मांगों में कोरोना काल में श्रम प्रवर्तन विभाग के द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी के तहत बकाया राशि एवं एरियर का अविलंब भुगतान किया जाना चाहिए, श्रमिकों को मेडिकल सुविधा एवं गोदाम पर श्रमिकों के लिए बुनियादी सुविधाओं में पीने का पानी शौचालय एवं बिजली का प्रबंध एवं लेवर रुम का निर्माण कराने, ईपीएफ श्रमिकों को दिया जाए एवं अभिकर्ता के द्वारा भय दिखाने पर श्रमिकों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। 

2

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय का भी बकाया राशि भुगतान किया जाना चाहिए। प्रति गोदाम करीब 5 से 7 लाख रुपये श्रमिकों का बकाया है। जिसका भुगतान अविलंब किया जाना चाहिए। निर्धारित दर के बदले श्रमिकों को 4 रुपये प्रति बैग दिया जा रहा है। इस मनमानी को बंद किया जाना चाहिए। बकाया राशि भुगतान नहीं होने के कारण श्रमिकों को परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी होती है। 

मौके पर सीताराम सदा, रामबालक सदा, रंजीता सदा, मनोज सदा, पिंकू सदा, संतोष सदा, प्रदीप सदा, प्रमोद सदा, सरोज सदा, गंगा सदा, रामलखन सदा, फिरन सदा, कृष्णा सदा, अघनु सदा सहित कई श्रमिक थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post