खुटौना। प्रखंड के लौकहा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब के जखीरे को तस्करी करते हुए शराब तस्कर को धर दबोचा।
1
मिली जानकारी के मुताबिक लौकहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के नहरी पंचायत अंतर्गत नहरी मुसहरी से 176 लीटर नेपाली शराब को जप्त कर शराब धंधेबाज के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
2
बताया जा रहा है अभियुक्त उक्त सभी शराब को बोरों में रखकर नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था कि तभी पुलिस के बिछाए हुए जाल में फंस गया। वहीं पुलिस ने पूछताछ में धंधेबाज की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी मिश्री लाल यादव के पुत्र जीवछ यादव के रूप में हुई है। उक्त सभी जानकारी लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने दी।
Follow @BjBikash