लदनियां थाना पुलिस ने रविवार की शाम गस्ती में शराब से जुड़े अलग अलग स्थानों से 5 आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाना अध्यक्ष ने आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।
1
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह अनुसार एएसआई सच्चिदानंद सिंह ने चोर बाजार में बेंगा टोला के अजय कुमार सदाय, एवं सुनील कुमार सदाय एवं महथा गांव के श्रवण पासवान एवं रंजीत मंडल को नशे के हालत में गिरफ्तार किया। सभी पिक्कड़ नेपाल के बरियारपट्टी बाजार से शराब पीकर आ रहे थे।
2
वहीं कटहा से लछमिनियां जाने वाली सड़क में ढाई लीटर चुलाई शराब के साथ हरि किसुन मंडल को पकड़ा गया। जो भगवतीपुर गांव का रहने वाला है।
Follow @BjBikash