BNN खेल डेस्क। मधवापुर के आरएनजे डिग्री कॉलेज मैदान में चल रहे एमपीएल-6 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में हरिने टीम ने मधुबनी टीम को 82 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर फाइनल का टिकट कटा लिया है। टॉस हरिने टीम के कप्तान सरोज आनंद ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की ओर से राहुल चौधरी ने 47, असफाक ने 23, हिमांशु ने 22, सरोज आनंद ने 20 और रणधीर ने 13 रन बनाये। मधुबनी की ओर से रंजन और अरुण ने दो-दो विकेट लिए।
1
195 के लक्ष्य के दवाब के आगे मधुबनी टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। एक के बाद एक बल्लेबाज पैवेलियन लौटते रहे। फलस्वरूप, पूरी टीम 19 ओवर में महज 112 रन पर आउट हो गयी। हरिने की ओर से आदित्य ने चार विकेट लिए। कप्तान सरोज आनंद और मनीष ने दो-दो विकेट अपने नाम किये तो राहुल और सुमन ने भी एक-एक विकेट झटके।
2
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए राहुल चौधरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिन्होंने बल्लेबाजी में 47 रन ओर बोलिंग करते हुए एक विकेट हासिल किया।
शुक्रवार को टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए मधुबनी व मधवापुर टीम के बीच भिड़ंत होगी।
Follow @BjBikash