लदनियां(मधुबनी)। लदनियां थाना पुलिस ने रविवार की शाम विशेष छापेमारी अभियान के तहत दो नेपाली युवक को नशे के हालत में पकड़ा।
1
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के अनुसार रविवार को एएसआई विमलेन्दु कुमार दलबल के साथ संध्या गस्ती के दौरान पिपराही गांव में भारत नेपाल सीमा चेक पोस्ट के पास दो नेपाली नशेबाज को शराब के नशे में झूमते हुए भारतीय सीमा में पकड़ा।
2
उन्होंने कहा कि पकड़े गये नशेबाज की पहचान संतोष कुमार यादव उर्फ मनोज यादव रूप में की गई है। जो नेपाल के हरकट्टी थाना क्षेत्र के कुंडलपुर के रहने वाला है। जबकि एक अन्य नशेबाज की पहचान उपेन्द्र सदाय के रुप में की गई है। जो नेपाल के कचनारी थाना क्षेत्र के बरहरी गांव का रहने वाला है।
लदनियां सीएचसी में दोनों नशेबाज को मेडिकल जांच कराया गया। मेडिकल जांच में चिकित्सक द्वारा अल्कोहल लेने की पुष्टि के बाद केस दर्जकर दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।
Follow @BjBikash