बेनीपट्टी(मधुबनी)। उच्चैठ में आयोजित उच्चैठ कालिदास महोत्सव 2022 की तैयारी का जायजा लेने के लिए उप विकास आयुक्त विशाल राज केवीएस कॉलेज उच्चैठ पहुंचे । 

1

वहां महोत्सव की तैयारी के संबंध में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उच्चैठ हाथी गेट से समारोह स्थल तक के सड़क  पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश भी दिया, साथ ही चल रहे सभी तैयारियों को 24 नवंबर तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को देते हुए इसका अनुश्रवण करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया। डीडीसी द्वारा तोरण द्वार एवं जगह जगह पर साइनेज लगाने का निर्देश भी उपस्थित पदाधिकारियों को दिया जिससे कि आने-जाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। 

2

बताते चलें कि उच्चैठ कालिदास महोत्सव 2022 दिनांक 25 एवं 26 नवंबर को उच्चैठ स्थित कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज के प्रांगण में आयोजित की जाएगी, जिसमे प्रथम दिन उद्घाटन एवं अतिथियों का सम्मान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा दूसरे दिन कालिदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा जिसमें विद्वानों द्वारा अपना मत प्रकट किया जाएगा। उसी दिन शाम 4:30 बजे से कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा उसके बाद मैथिली गीत संगीत एवं हास्य व्यंग्य का कार्यक्रम होगा।

डीडीसी के निरीक्षण के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी इंद्र कुमार मंडल, अनुमंडल कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मी ललित कुमार ठाकुर ,अनुमंडल नाजिर हरि किशोर ठाकुर, प्रभात कुमार कर्ण, शौकत अली नूरी, कमल देव पासवान उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post