मधुबनी, भाकपा माले नगर कमिटी मधुबनी एवं राजनगर प्रखंड कमिटी के द्वारा संयुक्त रूप से जिला समाहर्त्ता मधुबनी के समक्ष 12 सूत्री मांगें को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसका नेतृत्व जिला कमिटी सदस्य माले नेता उत्तिम पासवान एवं विशंभर कामत सज्जन सदाय राजेंद्र यादव ने किया।

1

धरना में सैकड़ों संख्या में झंडा बैनर के साथ शामिल हुए प्रदर्शकारी आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि राजनगर थाना कांड संख्या 15 / 22 को वैज्ञानिक व सूक्ष्मतम शोध करें।  तब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर रोक लगे ,राज्यपाल के आदेश से जिला समाहर्ता, मधुबनी द्वारा प्रकाशित भू-हदबंदी वाद संख्या-4/73-74 से भौआड़ा गंगासागर में अर्जित भूमि में से 11 एकड़ 99 डिसमिल जमीन पर महादलित पर्चाधारियों को दखल कब्जा  दिया जाए, दलित गरीबों के पर्चावाली एवं धार्मिक न्यास और मठ मंदिर की जमीन बेचने वाले सामंती भू-माफिया पर अपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए, माले नगर - लहेरियागंज, न्यू माले नगर- कैटोला, नया नगर- नरकटिया में वर्षों पूर्व से बसे भूमिहीन परिवारों को वासगीत  पर्चा दिया जाए और उसे पक्का मकान  दिया जाए, गाँव-गाँव में भूमिहीनों का सर्वे करकर भूमिहीनों की सूची तैयार करवाई जाय एवं तमाम भूमिहीनों को 5 डिसमिल वास भूमि दिया जाए,नगर थाना कांड संख्या- 136/20 के अभियुक्तों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे सजा दिलाने की बात कहे।

2

इनके अलावे सभा जिला स्थाई कमिटी के सदस्य भूषण सिंह श्याम पंडित उत्तिम पासवान विशंभर कामत सज्जन सदाय राजेंद्र यादव किरण दास वीरेन्द्र पासवान घूरन मंडल अरविंद पासवान मो0 इमरान रामप्रसाद दास हरि कामत ने संबोधित किए और 12 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी मधुबनी को दिया गया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post